About Us

नमस्कार दोस्तो, सबसे पहले हम आपका हमारे ब्लॉग के अंदर आने के लिए आपका स्वागत करते है। अब हम आपको बताते है की हमने Paise Kaise Kamaye  ब्लॉग की शुरुआत क्यों की है। पहला कारण तो यही है की मुझे इंटरनेट पर अपने आप को लोगो के सामने दिखाना काफी पसंद हूँ।

About me

मेरा नाम पवन कुमार  है, और मै 17 साल का नवयुवक है, जो दिन रात जब तक इंटरनेट खत्म न हो अपने लैपटॉप के साथ में चिपका हुआ रहता हूँ। चलो थोड़ा विस्तार से बता हूँ। मेरा नाम पवन कुमार  है और मैं राजस्थान के अंदर श्री हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ तहसील के छोटे से गाँव किशनपूरा का रहने वाला हूँ। मै एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ।  मैंने अभी 12th की पढ़ाई पूरी की है। 

अब मै इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और आप लोगो के द्वारा मुझे बहुत सारा प्यार और स्पोर्ट्स मिलेगा जिससे मुझे अपने काम को और बेहतर तरीके से करने की प्रेणा मिलेगी।