20+ Best Instant Loan Apps 2022

Best Instant Loan Apps , नमस्कार दोस्तों तो स्वागत है आपका हमारे इस लेख में इस लेख में हम आज आपको टॉप 5 बेस्ट लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं।दोस्तो आज इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे ही ऑनलाइन अपने स्मार्ट फ़ोन से बड़ी ही आसानी से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। आज बड़ी बड़ी कंपनिया और बैंकिंग सेवाएं मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाईट के द्वारा भी कई प्रकार के लोन अपने ग्राहकों को दे रहीं हैं। अगर आपको भी लोन की जरुरत है, तो दोस्तो पहले हम Top 20 Best Instant Loan Apps in Hindi के बारे में जान लेते हैं , जानकारी प्राप्त करने के बाद हम बड़ी ही आसानी से लोन ले सकते हैं। और फिर अपनी  आव्यकतानुसार जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

Read More: HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le

Best Instant Loan Apps

Instant Loan ऐप ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन होते हैं, जो लोन ग्राहको को कुछ ही मिनटों में 500 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर देते हैं। Playstore और applestore पर ऐसे कई instant लोन ऐप मौजूद हैं, जिनके ज़रिए कोई भी व्यक्ति जिनको इंस्टेंट लोन की जरूरत हैं इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और कुछ ही मिनटों में लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं,

1. Money View : Personal Loan App

Money View एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लिकेशन है,जिसके माध्यम से स्वरोजगार हो या वेतनभोगी दोनों ही प्रकार के व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं,

Money View लोन ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकता हैं और इस ऐप का उपयोग कर सकता हैं अब तक इस ऐप को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है और इस ऐप को वर्तमान में 4.6 की बेस्ट रेटिंग भी दी है, और साथ ही में 510k लोगो ने इस ऐप को अच्छे फीडबैक भेजें हैं,

अगर बात की जाए की इस ऐप से लोन लेने की क्या योग्यता होनी चाहिए तो लोन ग्राहक जो इस ऐप से लोन लेना चाहता है वह एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और  उसकी आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष होने के साथ ही उसके  पास 13000 रूपये से अधिक कमाने का कोई ज़रिए होना चाहिए।

2.  KreditBee: Quick Personal Loan App

KreditBee एक financial platform हैं। जिसका उद्देश्य ग्राहकों को लोन देना है। कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में इस ऐप से 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता हैं।

गूगल Playstore से इस ऐप को बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता हैं अब तक इस ऐप को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड करके लोन को प्राप्त किया हैं, इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई हैं, यह ऐप 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के लिए लोन देता हैं,

Kredit भी से लोन लेने के लिऐ आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए और उसी के साथ आपके पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए

Read More: Trems Life Insurance Kya Hai

3. PaySense : Personal Loan App

PaySense Loan App को इस्टेंट लोन उपलब्ध कराने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं, मात्र कुछ ही दस्तावेजों पर यह लोन ऐप बड़ी ही आसानी से लोन दे देता हैं।

इस ऐप के ज़रिए कोई भी व्यक्ति 5 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकता हैं,

इस ऐप को गूगल Playstore से अब तक 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया हैं, और इस ऐप को 4.1 की रेटिंग के साथ 92k लोगो ने review किया हैं।

4. Branch Personal Loan App

Branch Personal Loan ऐप आपको कुछ ही मिनटों में लोन दे देता हैं इस ऐप के माध्यम से आप तुरन्त लोन को प्राप्त कर सकते हैं, यह ऐप आपको 750 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक का लोन दे देता हैं। branch ऐप से आप 6 महीनों तक के लिए लोन को ले सकते हैं।

Branch ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया हैं, और साथ ही इस लोन ऐप से लोन को प्राप्त किया है, इस ऐप को वर्तमान में 4.4 की रेटिंग मिली हुई हैं, और 744k रिव्यू इस ऐप पर किये हुए हैं.

5. mPokket: instant Loan App

mPokket instant Loan App  से student वेतनभोगी या स्वनियोजित कोई भी व्यक्ति हैं जिसे लोन की आवश्यकता है वह इस लोन ऐप से कुछ ही डॉक्यूमेंट्स पर बड़ी ही आसानी से तुरन्त लोन ले सकता हैं।

यह एप्लिकेशन ख़ासकर studnet के लिए बनाया गया हैं इस ऐप से आप 30000 रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। अगर यह लोन राशि आपके लिए पर्याप्त है तो आप इस लोन ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं और वर्तमान में इस ऐप को 4.1 की star रेटिंग मिली हुई हैं और 465k लोगों ने इसे रिव्यू दिए हैं। इस ऐप से ऐसा कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है

आज हमने क्या सीखा

आज हमने इस लेख में Top 20 Best Instant Loan Apps in Hindi के बारे में जाना है हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई कुछ जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण  साबित होगी

Read More: Photo Edit Karne Wala App

Leave a Comment