Google Meri Shadi Kab Hogi, आज के जमाने में लगभग सभी Android मोबाइल का उपयोग करते हैं और गूगल का भी उपयोग करते हैं। लोग अक्सर गूगल पर काफी कुछ सर्च करते रहते हैं इनमें से कुछ search ऐसे होते हैं जिनका कोई जवाब नहीं होता और वह बहुत मज़ाकिया भी होते हैं।
आजकल एक ऐसा ही गूगल सर्च काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग Google assistant से पूछ रहे है की google mera shaadi kab hoga,हे गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी.
तो चलिए आज हम आपको इस गूगल सर्च से संबंधित कुछ जानकारियां देंगे। साथ ही गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी, ऐसा कौन सा देश है जहां लड़कियां शादी के लिए तरसती का उत्तर देने का प्रयास भी करेंगे।
Table of Contents
गूगल क्या है? What is Google?
गूगल एक सर्च इंजन ऐप है जिसके माध्यम से लोग दुनिया भर की जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर प्राप्त कर सकते हैं। गूगल एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। लगभग पूरी दुनिया के लोग गूगल का इस्तेमाल कुछ ना कुछ जानकारी पाने के लिए करते हैं।
Read More: Instagram Par Sabse Jyada Follower Kisake Hai
गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट गूगल का ही एक भाग है जिसके माध्यम से हम बोलकर कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं। गूगल एक वॉइस असिस्टेंट (Voice Assistance) है।
गूगल हमारी दैनिक कार्यों को आसान बनाती है। जैसे कि यदि हम अपने मोबाइल से दूर हैं और हमें अपने मोबाइल में किसी कार्य को करना है तो हम गूगल असिस्टेंट की मदद से वह कार्य बोलकर कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको कोई गाना सुनना है तो आप कहेंगे, “Ok Google, एक गाना चलाओ।” तो आपके मोबाइल में वह गाना चलने लगेगा।
Google assistant के माध्यम से हम अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं, घर की लाइट भी बंद कर सकते हैं, अलार्म लगा सकते हैं इत्यादि।
Google Meri Shadi Kab Hogi
जैसा कि हमने आपको बताया गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बोलकर गूगल से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं,जैसे की google ki shadi kab hogi और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अब गूगल से कुछ मजाकिया प्रश्न भी पूछ सकते हैं। इसलिए आजकल कई लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल मेरी शादी कब होगी?
यदि आप गूगल के द्वारा यह प्रश्न पूछेंगे तो गूगल से आपको यह उत्तर मिलेगा की


“आपने यह प्रश्न पूछा तो मुझे एक गाना याद आया कि, कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा। “
“यह बात तो सिर्फ आपका दिल बता सकता है केवल अपने दिल की बात सुनिए।“
“मेरे ख्याल से आप किसी से कम नहीं है आप चाहे तो हम डेटिंग टिप्स खोज सकते हैं।“
जब भी आप गूगल से शादी से संबंधित सवाल पूछेंगे तो उनका गूगल आपको इन तीनों में से कोई एक उत्तर देगी। और यदि उसके बाद आप अपने बातों को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो Ok Google, बोल कर अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हैं।
Read More: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Google मेरी शादी कब होगी लोकप्रिय क्यों हो रहा है?
जैसा कि आप जानते हैं लोग आजकल कई तरह के Short Videos बनाते रहते हैं और लोगों को हंसाते हैं। इसलिए कई लोग Videos बनाने के लिए गूगल से ऐसे अतरंगी सवाल पूछते हैं जिससे कि गूगल उनको कुछ अजीब जवाब दें और वह लोगों को हंसा सके।


आप वीडियो में देखेंगे कि कोई एक लड़का या लड़की गूगल असिस्टेंट से यह प्रश्न पूछते हैं कि गूगल मेरी शादी कब होगी तो गूगल भी उसको एक मजाकिया जवाब देता है जैसे कि गूगल उत्तर में बोलता है कि, “अबे अपनी शक्ल देख कर सवाल पूछा कर”। या “तेरे को कितनी बार बताऊं कि तू रंडवा ही मरेगा।“ इत्यादि।
आप भी गूगल का यह फनी मोड ऑन कर सकते हैं। आपको केवल इतना बोलना है कि Ok Google, Eat a 5 Star.
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको Google Meri Shadi Kab Hogi, google mere dost ki shaadi kab hogi का उत्तर बताया? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको इससे संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Read More: Instagram Par Follower Badhane Wala App
FAQs:
प्रश्न – गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी?
उत्तर – गूगल से यह प्रश्न पूछने पर भी आपको वही उत्तर मिलेगा जो आपको मेरी शादी कब होगी पूछने पर मिलता है।
प्रश्न – सलमान खान की शादी कब होगी?
उत्तर – गूगल से सलमान खान की शादी के बारे में पूछने पर आपको गूगल कुछ रिजल्ट दिखाएगा जिससे आप अपने ब्राउज़र पर देख सकते हैं।
प्रश्न – गूगल मेरी शादी कैसे होगी?
उत्तर – गूगल से यह प्रश्न पूछने पर वह आपको कुछ डेटिंग साइट्स के बारे में जानकारी देगी।