Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2022

Diwali Shayari 2022: दोस्तों आप सभी को Deepawali 2021 कि हार्दिक शुभकामनायें. दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है इस वर्ष Diwali Monday 24 October 2022 को दिन गुरुवार को पड़ रही है और हम लोगों को इसका बेसब्री से इन्तेजार है. मैं आप लोगों को अग्रिम बधाई देते हुए Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi लेकर आया हूँ.

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2022

श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
इस दिवाली यही कामना है दिल से

दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Read More: HDFC Bank Se Loan Kaise Le

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी की दिवाली शुभ हो 

दीप जलेगा आंगन आंगन
हर घर उजियारा छाएगा
फटें पटाखे जले फुलझड़ी
सबके मन को भायेगा
हर्ष मनाये ख़ुशी मनाये 
आप सभी को दीप पर्व की
शुभकामनायें  

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक
बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए
कोई भी व्यक्ति ना रूठे इस त्यौहार
ऐसी दिवाली होनी चाहिए.

पटाखों फुलझड़ियों के साथ
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात
प्यार भरे हो दिन ये सारे
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे

आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
घर में शांती का वास हो
शुभ दीवाली

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

फूल की शुरुआत कली से होली है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
हैप्पी दिवाली

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए

दीवाली पे तुम ख़ुशियाँ खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना

ख़ुशी और ख़ुशियाँ होगी
इस दीवाली को हम मनाएँगे तेरे प्यार में
तुम बस आ-जाना जल्दी
हम दिए जलाएँगे तेरे इंतज़ार में

दीपावली आए तो रंगे रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं! Happy Diwali 

रात को जल्दी से नींद आया गयी
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी
सोचा जल्दी से भेज दूँ आपको DIWALI Wishes
देखा तो आपकी दीपावली की शुभकामना पहले ही आया गयी.

पटाखों फुलझड़ियों के साथ
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात
प्यार भरे हो दिन ये सारे
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी दिवाली

आशीर्वाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिलें जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से
हैप्पी दिवाली

निष्कर्ष-

आज की हामरी इस पोस्ट में हम आपको Diwali Shayari 2022 सारी अच्छी तरह जे बता द है, आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने दोस्तो को आसानी से दिवाली की शुभकामनाए दे सकते है।

Leave a Comment