Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye | Instagram reels क्या है?

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye इंटरनेट पर ऐसे बहुत तरीके है जिस तरीके से आप पैसे कमा सकते हो ऑनलाइन उसमें से ही एक इंस्टाग्राम आता है आप Instagram Reels से पैसे कमा सकते हो और लोग कमा रहे हैं लाखों रुपए महीने के आज इस लेख में हम यही जानेंगे कि आप किस प्रकार Instagram Reels बनाकर पैसे कमा सकते हो

और इंस्टाग्राम पिछले 2 साल से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ है लोग ज्यादातर इंस्टाग्राम यूज करते हैं आपको उसमें शॉट वीडियो देखने के लिए मिलते हैं आपको भी वही काम करना है शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाना है इंस्टाग्राम की मदद से सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Instagram Reels क्या है?(Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)

यह भी पढे: Twitter Par Follower Kaise Badhaye 

Instagram Reels क्या है?

अगर दोस्तों आपको पता होगा Tiktok यह कुछ दिन पहले बंद हुआ था तब से सभी लोग इंस्टाग्राम को यूज करने लगे थे क्योंकि उसमें Tiktok  की तरह वीडियो का ऑप्शन है उसे हम Reels कहते हैं और सभी लोग इंस्टाग्राम Reels के नाम से ही जानते हैं आपको लगता होगा यह एक एप्लीकेशन है पर नहीं दोस्तों यह आपको इंस्टाग्राम ऐप में ही मिल जाएगा अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हो तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी |

इंस्टाग्राम पर लाखों वीडियो हर रोज अपलोड होते हैं करीबन इंस्टाग्राम पर हर रोज 2 मिलियन लोग एक्टिव रहते हैं क्योंकि आजकल सभी लोगों को शॉर्ट वीडियो देखना पसंद है और इंस्टाग्राम Reels के कारण इंस्टाग्राम पॉपुलर हुआ है इसमें आपको 15 सेकंड का वीडियो देखने के लिए मिल जाता है|

 

Instagram Reels Video कैसे बनाये?

दोस्तों आपको भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए  इंस्टाग्राम Reels  बनाना है तो नीचे गए स्टेप को फॉलो करके आप आपके लिए एक अच्छी वीडियो बना सकते हो और इंस्टाग्राम पर अपलोड करके पॉपुलर हो सकते हो आजकल हर कोई वीडियो बनाकर अपलोड करता है इंस्टाग्राम पर और वीडियो में सही में क्वालिटी है तो उसकी Reels मिलियन के ऊपर जाती है मतलब मिलियन से ज्यादा लोग उसे देख पाते हैं |

सबसे पहले अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो आपको वह बनाना है अगर आपके पास है तो चलिए जान लेते हैं कि किस प्रकार वीडियो बनाते हैं

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आना है और अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ऊपर 1 प्लस का आइकन दिखाएगा उस पर क्लिक करना है |

बाद में आपको एक Reels का बटन दिखेगा या ऑप्शन उस पर क्लिक करना है फिर आपको कुछ कैमरा की तरह दिखाएगा मतलब एक स्क्रीन, ओपन हो जाएगा फिर आप अगर पहले से आपने वीडियो  बनाया है तो ही आप अपलोड कर सकते हो या तो एक नया वीडियो बना सकते हो |

यह भी पढे:  Instagram Se Paise Kaise Kamaye 

आपको वहां पर वीडियो Crop  का भी ऑप्शन दिखेगा ,साथी आपको नए नए Effect भी दे सकते हो अपने वीडियो में और वीडियो बनाने के बाद आप डायरेक्ट अपलोड कर सकते हो इस तरह इंस्टाग्राम पर Reels बना सकते हो आसान तरीके से |

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें

क्या आप भी सोच रहे हो इंस्टाग्राम Reels  बना कर पैसा कमाना  तो हम यही जानेंगे आपको अगर इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है इसलिए आपको किस चीज की जरूरत है क्या करना होता है इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे  तो चलिए जान लेते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है

 

Niche तय करें

सबसे पहले तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद एक Niche Choice करना होता है जो आपको  जल्दी पैसे कमाने में मदद करता है आप सोच रहे होंगे कि यह करने से क्या होगा  इसी से ही आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं साथी आप जिस भी Niche  पर काम करते हो उसी ही कैटेगरी के लोग आप से जुड़े रहते हैं तो इसकाआप किस तरह फायदा लेंगे वह हम आगे जाकर बात करने वाले हैं

आपको पता नहीं है की  किस Niche  पर काम करें और एक अच्छा अकाउंट बनाएं तो हमने आपको कुछ  नीचे Niche बताया है आप उसमें से कोई भी Choice कर सकते हो और उसी विषय से मिलते जुलते वीडियो बना सकते हो |

  • Fact
  • Comedy
  • Dance
  • Motivation
  • Finance
  • Food/Recipes
  • Educational
  • Beauty
  • Fitness/Health

Reels के Ideas पहले लिखे

चलिए मान लेते हैं कि आपने एक अच्छा सा आपका पसंद का Niche Choice किया है तो आपको सबसे पहले आपके अकाउंट पर वीडियो डालने के लिए कुछ विषय के बारे में पहले से ही लिख कर लेना है आपने कागज या मोबाइल का इस्तेमाल करते हो तो नोटपैड में |

आप इंस्टाग्राम या इंटरनेट पर नए हो तो आपको पता नहीं होगा कि किस प्रकार विषय ढूंढे जाते हैं नए-नए तो आपको एक आसान काम करना है आपने जिस भी Niche  पर काम करने के लिए तय किया है

उसी Niche  के इंस्टाग्राम पर पेज ढूंढना है  और देखना है वह किस प्रकार काम करते हैं हर रोज कितने वीडियो अपलोड करते हैं और किस विषय पर काम कर रहे हैं इसकी आपको पूरी जानकारी निकालना है सभी पेज के और आपको जो भी विषय अच्छा लग रहा है उसके 30 40 विषय लिखकर रखना है

यह भी पढे: You Yube Se Paise Kaise Kamaye 

आपको लग रहा होगा कि मैं क्यों बोल रहा हूं क्योंकि आप जब काम करोगे तब यह करने का टाइम बर्बाद नहीं होगा आप पहले से ही लिख कर लेते हो तो आपको दिक्कत नहीं होगा आप डायरेक्टली विषय देख कर उस पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो

हर रोज वीडियो बनाएं

कई लोग ऐसे हैं जिनको एक-दो दिन में ही रिजल्ट चाहिए अगर कोई फायदा नहीं होता है तो वह बंद कर देते  है दोस्तों कॉलेज की डिग्री लेने के लिए कम से कम 3 साल लगते हैं साथी उसके बाद जॉब मिले उसकी भी गारंटी नहीं होती है आप सीखने के लिए 15 16 साल लगाते हो तो यह काम करने के लिए दो-तीन महीने देना ही पड़ता है रिजल्ट आने के लिए इसलिए आपको हर रोज मेहनत करना जरूरी है

आपको अपने अकाउंट पर विषय के बारे में जिस भी विषय आपने चुना है उसके बारे में वीडियो अपलोड करना है हर रोज एक भी दिन ऐसा ना हो आपने वीडियो पब्लिश नहीं  किया  मान लेते हैं पहले आपको कुछ भी लाइक और फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे पर आप जिस प्रकार काम करोगे उसी तरह आपको रिजल्ट देखने के लिए मिल जाएगा

Hashtag का इस्तेमाल करें

आप जब वीडियो बनाते हो और अपने अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर वीडियो पब्लिश करते हो तब आपको कुछ कैप्शन लिखने के लिए होता है उसमें ही आपको #tag का इस्तेमाल करना है  इससे क्या होता है जब आप कोई वीडियो पब्लिश करते हो तो उसी के रिलेटेड आपको #tag  लगाना होता है जब कोई यूजर सर्च करता है तो आप का वीडियो दिखाई देता है तो इससे आपके फॉलो भी बढ़ सकते हैं

साथ ही लोग आप से जुड़ेंगे जो उस विषय के बारे में वीडियो देखना पसंद करता है इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है अगर आपको पता नहीं है यह किस प्रकार होता है तो हमने कुछ  नीचे दिया है उसे देख सकते हो किस प्रकार होता है

#photography

#instadaily

#picoftheday

#beautiful

#myself

#likeforfollow

Quality पर ध्यान दे

आपको कोशिश करना है जो भी आप Content दे रहे हो  वह अच्छा क्वालिटी का हो साथ ही आप जो भी वीडियो बनाते हो वह देखकर किसी को फायदा हो इस तरह आपको बनाना है अपने क्वालिटी पर ध्यान देना है आप किस प्रकार लोगों को जानकारी दे रहे हो उसका ही आपको फायदा होगा

आप नई नई जानकारी पता करने के लिए गूगल का  सहायता ले सकते हो गूगल पर सभी विषय के बारे में जानकारी है आपको कोशिश करना है आपके जो पेज है रिलेटेड उनसे बेहतरीन करने का सभी लोग आप से  जुड़ेंगे तो उसका आपको किस प्रकार फायदा उठाना है चलिए आप जान लेते हैं

 

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye-

दोस्तों आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर आपको monetization का एक ऑप्शन दिखाई देता है उसी से आप अपना चैनल monetization  कर सकते हो और पैसे कमाए और दोस्तों आपको इंस्टाग्राम पर वह तरीका नहीं दिखाई देता है आपको अलग तरीके से यहां पर पैसे कमाना पड़ता है जो कि हमने आपको नीचे बताया है

इंस्टाग्राम पर आप जब वीडियो देखते हो  तब आपको ads  देखते होंगे पर वह सभी पैसा इंस्टाग्राम ही लेता है जो क्रिएटर है उनको नहीं देता है तो इसीलिए हम जैसे क्रिएटर दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं Instagram Reels से पैसे जमाने के

यह भी पढे:  Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

Online Course बेच कर

अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर बहुत ज्यादा  फॉलोअर्स  है उनकी मदद से आप  अपना एक खुद का कोर्स बना सकते हो ऑनलाइन और अपने page पर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हो और दोस्तों ध्यान रखना है आपको उसी विषय के रिलेटेड बनाना है कोर्स जो आपके साथ लोग जुड़े हुए हैं आपके पेज पर तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा इस तरह आप कमा सकते हो अपने पेज से

Affiliate Program के जरिये

आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर Affiliate मार्केटिंग कर सकते हो और उसी से ही पैसे कमा सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का और इसमें आपको लाख रुपया भी कमा सकते हो आपको आप के विषय के बारे में प्रोडक्ट ढूंढना है और उसका Affiliate Program ज्वाइन कर लेना है और जो आपको link मिलता है वह आपके इंस्टाग्राम पेज पर या बायो में लगाना है उसी से लोग आपके link से कोई खरीदेगा तो आपको उसमें प्रॉफिट मिलेगा मतलब तो उसने कुछ कमीशन मिलेगा

अपना खुद का Product बेचें

आप अपना एक खुद का प्रोडक्ट बना सकते हो डिजिटल किसी से भी बहुत अच्छा फायदा होता है और ज्यादातर यह ध्यान रखना है उसकी कीमत कम रखना है क्योंकि उसे ज्यादा लोग खरीद सके और उसमें आपका प्रॉफिट दूंगा बहुत अच्छा तो यह भी एक अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का और हम जितने भी तरीके बता रहे हैं वह सभी पॉपुलर है और उपयोगी है

Sponsorship से कमाए

आपको पता नहीं होगा तो अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं तो आपको जो बड़े कंपनी होती है वह कांटेक्ट करते हैं और उनका ब्रांड प्रमोशन करने के लिए देते हैं और आप जितना चाहे आपकी मर्जी से तुम पैसे ले सकते हो इस तरीके का इस्तेमाल करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं यह भगवान से यह तो बहुत ही अच्छा तरीका है और कंपनी आपको पैसे भी देती है उतने ही जितना आप बोलते हो फिर आपको फॉलोअर्स देख कर कि मत रखना है जो कि कंपनी को भी फायदा होगा यह भी एक अच्छा तरीका है

E-Book बेच कर

आप क्या कर सकते हो आपने एक खुद की बुक बना सकते हो जैसे कि अगर आपका पेज टेक्नोलॉजी के रिलेटेड है तो उसी के मिलते जुलते विषय पर आपको एक बुक बनाना है और उसे अपने इंस्टाग्राम के पेज पर बेचना है अगर मान लेते हैं आप एक बुक बनाते हो और उसकी कीमत ₹50 रखते हो और आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स है और उसमें से सिर्फ 5000 लोग भी लेते हैं आपका प्रॉफिट 2,50,000 कमा सकते हो देखिए कितना पावर है इंस्टाग्राम में सिर्फ आपको मेहनत करते रहना है दोस्तों |

 

आज हमने क्या सिखा

दोस्तों हम इस लेख में यह जाने की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye मुझे आशा है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और किस तरह काम करते हैं इंस्टाग्राम पर और किन तरीके से पैसा कमा सकते है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिले होगी, अगर आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye पसंद आता है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने Social Media Account पर Share करे, ताकि किसी और को भी यह जानकारी पढ़ने को मिले। और वह भी instagram से पैसे कमा सके।

यह भी पढे: Blogging se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. Instagram reel डाउनलोड कैसे करे?

उतर 1. अगर आप reel डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको अपनी विडियो का लिंक कॉपी करके insta video Download app करके उसमे लिंक past करके reel डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 2. instagram reel से पैसा मिलता आता है क्या?

उतर 2. जी आ instagram reel से पैसा मिलता है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने account पर 10k follower और अच्छी क्वालिटी की विडियो डाल कर अपने फैंस बनाने होते है, उसके बाद आप reel से पैसा कमा सकते है।

Leave a Comment