Meesho Kis Desh Ki Company Hai

नमस्कार दोस्तो Meesho नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा हैं Meesho Kis Desh Ki Company Hai जो कि एक सोशल इकॉमर्स Reselling प्लेटफॉर्म हैं, आज हम इस लेख में Messho  ऐप से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी को जानेंगे जैसे कि मीशो कंपनी का मालिक कौन है, Meesho क्या है, Meesho किस देश की कंपनी है, Meesho की क्या विशेषता हैं, Meesho की जानकारी को विस्तार से जानने के लिए एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें

Meesho Kis Desh Ki Company Hai

Meesho कंपनी की शुरुआत 2015 में बैगलोर से Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने की थी Meesho कंपनी का मुख्यालय भारत देश के बैंगलोर शहर में स्थित है अमेजॉन फ्लिपकार्ट जोकि इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है उन्हीं की तरह Meesho भी एक इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहा से कोई भी व्यक्ति product ख़रीद सकता हैं प्रमोट कर सकता हैं

2015 के मध्य विदित आत्रे और संजीव बरनवाल दोनों कंपनी में जॉब किया करते थे फिर उन्होंने सोचा क्यों ना अपना ही कुछ स्टार्टअप लॉन्च किया जाए तो फिर 2015 में उन्होंने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया और Fashnear नाम का एक मोबाईल ऐप बना दिया इस ऐप से कोई भी व्यक्ति लोकल मार्केट के किसी भी स्टोर से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकता था लेकिन कई कोशिशों के बाद भी यह ऐप चल नहीं पाया

मार्केट से कई जानकारियों को एकत्रित करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के लोगों को एक कॉमर्स की ओर मोड़ने का सोचा क्योंकि भारत में 50 करोड लोग ऐसे हैं, जो कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, तो फिर उन्होंने Fashnear ऐप का नाम बदलकर Meesho रख दिया

यह भी पढे: Hero Kis Desh Ki Company Hai

Meesho क्या हैं

Meesho एक इकॉमर्स Reselling प्लेटफॉर्म है जहां पर भारत के छोटे-मोटे व्यापारी अपनी होलसेल कंपनी के प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं, और Messho के द्वारा प्रोडक्ट को सेल करके एक अच्छा खासा मुनाफा कमीशंस कमाते हैं कोई भी व्यक्ति Meesho पर बड़ी ही आसानी से अकाउंट बना सकता है, Meesho का Android ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है, जहां से कोई भी इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकता है और Meesho ऐप पर लिस्टेड प्रोडक्ट को साझा करके बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकता है

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए

Meesho ऐप को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है जब आपका अकाउंट बन जाता है तब आपके सामने Meesho App पर बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे आप कोई भी अपना एक मनपसंद प्रोडक्ट चुन सकते हो और उसे प्रमोट कर सकते हो जहां से आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो प्रोडक्ट को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और भी कई जगह शेयर कर सकते हो अगर आपके द्वारा शेयर की गई प्रोडक्ट की लिंक द्वारा कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो फ़िर आपको कमीशन मिलता हैं अगर आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट अधिक लोग खरीदते हैं तो आपको अधिक कमीशन मिलता है।

और कुछ इस प्रकार आप Meesho App के द्वारा पैसे कमा सकते हो

Meesho ऐप की विशेषता

दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की तुलना में Meesho ऐप पर अच्छे फीचर्स और लुक देखने को मिलते हैं Meesho ऐप  पर मिलने वाले प्रोडक्ट की कीमत कम होती है Meesho का ग्राहक ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी दोनों तरीकों से पेमेंट कर सकता है कोई भी जिसका खाता Meesho पर हैं वह प्रोडक्ट को प्रमोट या अपने दोस्तों में शेयर करके बेचने से यहां से एक अच्छा  खासा कमीशन भी प्राप्त कर सकता है इस प्रकार वह अपनी आय भी बड़ा सकता हैं

Meesho ऐप को मिलने वाले पुरस्कार और मान्यताएं

• 25 सबसे तेजी से बढ़ते कॉम्बिनेटर इनक्यूबेट मे किए गए स्टार्टअप में अगस्त 2016 को विसी केंद्रित डाटा प्लेटफॉर्म मैटर मार्ग द्वारा Meesho को 8 को स्थान दिया

• 5 टॉप सोशल कॉमर्स मैं मीशों का नाम डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा जुलाई 2017 में दिया गया

• विविध आत्रे और संजीव बरनवाल को फरवरी 2018 को फोर्स इंडिया ने अपने 30 अंडर 30 अंक अचीवर्स की सूची में दिखाया

•  Google लॉन्च पैड के सॉल्व फॉर इंडिया कार्यक्रम में अप्रैल 2018 में मैसूर को आदित्य भारतीय चुनौतियों के लिए प्रौद्योगिक समाधान बनाने के लिए एक भाग के रूप में चुना गया था

FAQs

Q.  Meesho का मालिक कौन है?

Ans. – Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal

Q.  Meesho किस देश की कंपनी है?

Ans. –  Meesho भारत देश की कंपनी है

Q.  Meesho की स्थापना कब हुई?

Ans. –  Meesho की स्थापना 2015 में हुई

Q.  Meesho  का मुख्यालय कहां है?

Ans. – Meesho का मुख्यालय बैंगलोर में हैं

Q.  Meesho का CEO कौन हैं?

Ans. – Meesho CEO विविध आत्रे हैं

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है, कि यह लेख Meesho Kis Desh Ki Company Hai आपको अच्छा लगा होगा, आज आपको इस लेख में Meesho से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी मिली होगी अगर यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होती है, तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें जिससे की उन्हें भी Meesho से जुड़ी जानकारी मिल सके।

Leave a Comment