दोस्तों आपको भी जानना है photo edit karne wala app तो मुझे आशा है कि यह लेख अंत तक पढ़ोगे क्योंकि हम इसके बारे में ही जानकारी देने वाले कौन से बेहतरीन ऐप है जिसके सहायता से आप एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते हो
आज के जमाने में ऐसा कोई नहीं है जिसे फोटो एडिट करना पसंद नहीं है हर कोई अपना फोटो एडिट करता है उसे अच्छी तरीके से देखने के लिए नए-नए इफेक्ट और फिल्टर के सहायता से उसे अच्छा बनाता है हम आपको ऐसे ही कुछ आप बताएंगे जिसके जरिए आप एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते हो जो आपके लिए या आपके बिजनेस के लिए आप उसे दोनों काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो चलिए जान लेते हैं कि फोटो एडिट करने वाला ऐप कहां से डाउनलोड किया जाता है साथी हम यह भी जानेंगे सबसे अच्छे photo edit karne wala app
Table of Contents
photo edit करने वाला एप्प कहाँ से डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आपको भी फोटो एडिट करना है अच्छे तरीके से और हाई क्वालिटी का फीचर हो उस ऐप में इस तरह के आप आपको अगर आपके मोबाइल में डाउनलोड करना है तो आप आसान तरीके से डाउनलोड कर सकती हो अपने मोबाइल |
दोस्तों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और फोटो एडिट यह सर्च करना है आपको कई सारे ऐप दिखाई देंगे तो आप के हिसाब से उनकी रेटिंग देख कर डाउनलोड कर लेना है और फोटो एडिट करना है अपने मोबाइल से अगर आपको यह पता नहीं है किस तरह ऐप अच्छी तरीके से ढूंढा जाता है कौन सा ऐप बेहतरीन है फोटो एडिट करने के लिए दोस्तों आप इस लेख को अंत तक पढ़ो हम आपको ऐसे कुछ बेहतरीन ऐप बताएंगे जिनके शायद उसे आप फोटो एडिट कर सकते हो तो चलिए जान लेते हैं कि photo edit karne wala app
यह भी पढे: instagram reels Se Paise Kiase Kamaye
photo edit karne wala app
ऐसे बहुत लोग कहते हैं कि अच्छे तरीके से फोटो एडिट करना है तो एक लैपटॉप या कैंप्यूटर की जरूरत होती है पर यह गलत है आजकल एंड्राइड एप्लीकेशन भी लैपटॉप और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर की तरह काम कर रहे हैं आप अपने मोबाइल से भी बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते हो
अगर आपको वह पूरी तरीके से चलाना आता है तो इसीलिए हम आपको सिंपल और बेहतरीन एडिटिंग करने वाले ऐप बताएंगे आपको ध्यान देकर पढ़ना है और प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में उसे डाउनलोड कर लेना है चलिए जान लेते हैं कि वह पहला ऐप कौन सा है |
Snapseed [ Best Photo Edit Karne Wala App ] –
दोस्तों इस एंड्राइड एप्लीकेशन को गूगल ने बनाया है आप किसी की सहायता से एक प्रोफेशनल फोटो डिलीट कर सकते हो और जब आप इसे एडिट करोगे तो कोई भी नहीं कहेगा कि हां मोबाइल से किया है इतने अच्छे आपको यहां पर फीचर मिलते हैं
प्ले स्टोर पर इसके 1 मिलियन से ऊपर भी डाउनलोड हुआ है साथी इसको अभी तक 4.3 रेटिंग दिया है यूजर ने इसे आप बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हो अपने मोबाइल में चलिए इसके बारे में और भी जानकारी देते हैं|
आजकल दोस्तों ब्रेक ग्राउंड का जमाना आया है मतलब कि हर कोई अपने फोटो में बैकग्राउंड ब्लर करता है इसमें एक फीचर है इसकी सहायता से आप अपना फोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हो Lens Blur के माध्यम से आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे डाउनलोड करने के बाद अगर दोस्तों आप इसे डाउनलोड करते हो और इसे कुछ दिन इस्तेमाल करते हो तो आपको इसके और भी कुछ बेहतरीन तरीके दिखाई देंगे फोटो ऐड करने के।


यह भी पढे: Twitter Par Follower Kaise Badhaye
Adobe Photoshop Lightroom
दोस्तों अगर आपने देखा होगा कभी गूगल पर सर्च करके Adobe इनके सॉफ्टवेयर paid होते हैं आपको यह खरीदना पड़ता है तभी आप उनके सॉफ्टवेयर यूज कर सकते हो और मजे की बात यह है कि दोस्तों आपको यह आप बिल्कुल फ्री में मिलता है Adobe Photoshop Lightroom
अगर दोस्तों इसे प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए जाते हो तब आपको इसके डाउनलोड 1000000 के ऊपर देखने के लिए मिल जाएंगे साथ ही इसको 4 पॉइंट से ज्यादा रेटिंग है आप समझ सकते हो यह कितना अच्छा है बे और हम जितने भी आपको app बता रहे हैं वह सभी पॉपुलर है और उन आपको सभी लोग इस्तेमाल करते हैं फोटो एडिट करने के लिए उसमें से एक यह भी है |
आप को Adobe Photoshop Lightroom कई सारे फीचर दिखाई देते हैं जिसके जरिए आप एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते हो साथ ही इसमें ही आप फोटो एडिट करके इसको भी शेयर कर सकते हो और जो पहला ओरिजिनल फोटो है उसे भी फिर से वापस ले सकते हो मतलब फोटो एडिट किया हुआ फिर से ओरिजिनल होता है इतना अच्छा इसमें फीचर है ऐसे कई सारे फीचर है आप इसे यूज करने के बाद आपको दिखाई देगा आप इसे एक बार जरूर डाउनलोड करके देखना
यह भी पढे: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
AirBrush
इस ऐप को चलाने के बाद आप एक अच्छा प्रोफेशनल एडिटिंग सीख सकते हो साथी एक फोटो एडिट भी कर सकते हो इतनी ज्यादा इसमें फीचर है साथी आप प्ले स्टोर पर जाकर देखो इस ऐप के डाउनलोड एक करोड़ के ऊपर है साथी इसको यूजर ने 4.2 के ऊपर रेटिंग दिया है
और AirBrush मैं आपको कई सारे इफेक्ट देखने के लिए मिल जाएंगे उस के माध्यम से आप अपने चेहरे को अच्छे तरीके से बना सकते हो अगर आपके चेहरे पर काले दाग है तो इसकी सहायता से उसे हटा सकते हो साथी चेहरा काला है तो गोरा हो सकता है AirBrush नए-नए फीचर लाते रहता है अपने यूजर को खुश करने के लिए आप इसे एक बार डाउनलोड करके जरूर देख सकते हो हमने आपको कुछ ही बताया इसमें बहुत सारे फीचर है आप एक बार इसे इस्तेमाल करोगे तो आपको दिखाई देगा
Fotor
इस ऐप को जो बड़े-बड़े बिजनेस होते हैं वह भी इसे इस्तेमाल करते हैं साथ ही आप किसे प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हो इस ऐप को 6:30 लाख के ऊपर लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.5 रेटिंग दिया है यूज़र ने यह काफी अच्छा ऐप होगा इसीलिए इतना ज्यादा रेटिंग है
इसमें ही आपको कोई सारे फीचर मिलते हैं जैसे कि हमने आपको ऊपर कुछ आपके बारे में बताया यह भी उसमें से ही एक है बेहतरीन ऐप आपको यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं होंगी फोटो एडिट करने के लिए क्योंकि यह एक सबसे सिंपल ऐप है फोटो एडिट करने का यहां पर कई सारे इफेक्ट देखने के लिए मिल जाते हैं साथी आप अपने फोटो को corp करते हो जिस प्रकार बनाना है इस ऐप के माध्यम से उसे एडिट कर सकते हो आप इस ऐप को एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हो और यहां पर आपको अपने फोटो को फिल्टर करने के लिए भी ऑप्शन दिया है आप किसके माध्यम से कर सकते हो
Pixler
Pixler यह भी एक ऐप है जिसके माध्यम से आप फोटो एडिट कर सकते हो इसे 1200000 के ऊपर लोगों ने डाउनलोड कर रखा है साथी यूज़र ने इसे 4.3 की रेटिंग दिया है
इस ऐप में ही आपको फीचर मिलते हैं नए-नए आप इसके माध्यम से अपने पुराने फोटो को नया बना सकते हो जैसे कि उसका कलर मैनेजमेंट कर सकते हो अपने बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हो एक फोटो को एडिट करने के लिए नए नए फीचर दिया है आप इसे एक बार इस्तेमाल कर सकते हो Multi-Layer Exposure ऐड कर सकते हो अपने फोटो में इसमें आपको 100+ Text Effects & Style देखने के लिए मिल जाएंगे
यह भी पढे: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
PicsArt Photo Editor
दोस्तों यह मेरा सबसे फेवरेट ऐप है फोटो एडिट करने के लिए क्योंकि इसमें बेहतरीन फिल्टर दिखाई देते हैं साथ ही इफेक्ट भी लगा सकते हो इसके प्ले स्टोर पर रेटिंग देखें 4.2 के ऊपर है साथी इसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है आप समझ सकते हो कितना अच्छा एप होगा
साथी आपको 100 से भी ज्यादा फिल्टर दिखाई देते हैं आप नए-नए स्टीकर लगा सकते हो अपने फोटो में आपको बहुत सारे फीचर दिखाई देंगे आप एक बार इसे भी इस्तेमाल कर सकते हो आप इसके माध्यम से फोटो भी क्रॉप कर सकते हो कलर मैनेजमेंट कर सकते हो।
Photo Edit करने वाले एप्प से जुड़े Faqs
प्रश्न 1. फोटो एडिट करने के लिए सबसे बढ़िया एप्प कौनसा है?
उतर 1. दोस्तो PicArt को फोटो एडिट करने के लिए सबसे बड़िया माना जाता है, क्योकि यह एप्प चलाने में बहुत ही सरल है।
प्रश्न 2. फोटो एडिट करने वाला एप्प कहा से Download करे?
उतर 2. आप सीधा Play Store में जाकर फोटो एडिट करने वाले एप्प को डाउनलोड कर सकते है, आपको यह एप्प प्ले स्टोर में बहुत ही आसानी से मिल जाते है।
आज हमने क्या सिखा
दोस्तों हमने इस लेख में photo edit karne wala app के बारे में जानकारी दिया एक मोबाइल से आप किस तरह फोटो एडिट कर सकते हो उसके लिए कौन से ऐप बेहतरीन है इसके बारे में हमें सभी जानकारी आप को शेयर किया आपके मन में कुछ सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो साथी आप इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर करना
अपने मोबाइल से फोटो एडिट करना बहुत आसान है सिर्फ आपको उसके फीचर के बारे में जानकारी होना जरूरी है उस ऐप को इस्तेमाल करना भी आना चाहिए फोटो एडिट करना है तो हमें सिंपल ऐप बताया जो कि कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और अपना एक फोटो एडिट कर सकता है |
यह भी पढे: Blogging Se Paise Kaise Kamaye
1 thought on “2022 में सबसे बढ़िया Photo Edit Karne Wala App कौनसा है?”