नमस्कार दोस्तों क्या आप फोटो जोड़ने वाले किसी भी ऐप की जानकारी को खोज रहे हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Top 10 Photo Jodane Wala Apps के बारे में जानकारी को बताएंगे वर्तमान समय में कई प्रकार के ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हे हम गूगल प्ले स्टोर से या एप स्टोर से डाउनलोड करके उनके द्वारा अपने फोटो को जोड़ सकते हैं।
इन Top 10 Photo Jodane Wala Apps में फोटो जोड़ने की साथ ही और भी कई प्रकार के बेहतरीन फीचर आपको को मिलेंगे, जिनका का उपयोग भी आप फोटो जोड़ने के साथ ही कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों हम एक ,एक करके सभी फोटो जोड़ने वाले ऐप के बारे में जानेंगे। इस लेख में आपको इन सभी ऐप की संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी।
Read More: Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye
Table of Contents
Top 10 Photo Jodane Wala Apps
अब हम आपको नीचे बेस्ट फोटो जोड़ने वाले एप्प के बारे में बताने वाले है, आप यहा से सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ कर फोटो को आसानी से जोड़ सकते है।
Ultimate Photo Blender
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके जरिए फोटो को जोड़ सकते हैं, फोटो जोड़ने का यह एक बहुत ही शानदार है, क्योंकि इसका उपयोग करके आप फोटो तो जोड़ ही सकते हैं साथ ही में फोटो के ऊपर टेक्स्ट लिखना, या फिर फोटो को थोड़ा एडिट करना इन सभी कामों को भी आप इस ऐप में कर सकेंगे, स्टीकर्स, फोटो इफेक्ट, फोटो क्रॉप, फ़्रेम यह कुछ फीचर्स और आपको इस ऐप में मिलते हैं यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड करने के लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर या फिर App Store से डाउनलोड कर सकते हैं
Photo Editor BG Eraser Magic Cut
इस ऐप के जरिए हम दो फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं, फोटो जोड़ने के साथ ही इसका सबसे बेहतरीन फीचर्स यह है कि हम अपने फोटो के पीछे के बैकग्राउंड को भी हटा सकेंगे अक्सर हम देखते हैं कि हमारे फोटो के पीछे अच्छा बैकग्राउंड नहीं होता है तो इस ऐप के जरिए हम फोटो के पीछे के बैकग्राउंड हटा सकेंगे गूगल प्ले स्टोर से आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अब तक इस App को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं,
Photo Collage Maker photo edit photo Collage
इस ऐप की मदद से आप दो या दो से अधिक फोटो को भी जोड़ सकते हैं साथ ही उनके लेआउट चेंज कर सकते हैं फोटो के लिए एक बेहतरीन फ्रेम का उपयोग कर सकते हैं, इस ऐप के अंदर आपको सेल्फी कैमरा भी मिलता है इसके जरिया आप सेल्फी भी ले सकते है, सेल्फी लेते समय आपको कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्टर मिलेंगे हैं, जिनका उपयोग आप सेल्फी लेते समय कर सकते हैं, सेल्फी को एडिट करना जैसे अन्य कार्य को भी आप किसी ऐप के अंदर कर सकते हैं,
Read More: HDFC Bank Se Personal Loan Kiase Le
Collage Maker photo editor
दूसरे ऐप्स की तरह यह Apps भी फोटो जोड़ने वाला बहुत ही अच्छा ऐप हैं , इस ऐप में आप कम से कम एक साथ 6 फोटो को जोड़ सकते हैं, और फोटो की साइज सेलेक्ट कर सकते हैं। बॉर्डर बना सकते हैं फोटो की बॉर्डर बनाने से आपका फोटो और भी शानदार लगता हैं, इन्हीं के साथ में खास तौर पर आपको स्टीकर्स का ऑप्शन भी मिलता है जिसके अंदर आपको बहुत सारे स्टीकर्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने फोटो पर लगा सकते हैं,


इस ऐप का उपयोग करने के लिए आप इसे Google Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
App Name | Collage Maker | Photo Editor |
Size | 16MB |
Rating | 4.8 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 100M+ |
Mirror Photo Editor Collage Maker
Mirror Photo Editor इस ऐप का मुख्य काम फोटो को जोड़ना होता है, इस ऐप में आप दो या दो से अधिक फोटो को जोड़ सकते हैं , फोटो जोड़ने के इस ऐप को अधिकतम लोगों के द्वारा पसंद किया गया है क्योंकि इस ऐप को चलाना बहुत ही सरल है, इस ऐप की मदद से हम मात्र 5 मिनट में फोटो को जोड़ सकते हैं, इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, और साथ ही वर्तमान समय में तो इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग और रिव्यू भी मिले हुए हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर या App store के जरिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, यह Apps आपके लिए फ़ोटो जोड़ने वाला एक बेहतरीन ऐप साबित हो सकता है।
Dual Photo mixter
अगर फोटो को जोड़ने के साथ ही आपको पीछे के बैकग्राउंड भी शानदार चाहिए तो इस ऐप में आपको प्राकृतिक बैकग्राउंड देखने को मिलेंगे जिनमें से आप अपने मनपसंद बैकग्राउंड को चुन सकते हैं, और उसके साथ फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Family Dual Photo Frame
दोस्तों इस ऐप को डाउनलोड करने इसका उपयोग करने पर हमें कई प्रकार की फैमिली फ्रेम दिखाई देती है, हम फोटो को क्रॉप कर करके जोड़ सकते हैं, इसी के साथ में इस ऐप में आपको कुछ और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिनका उपयोग आप फोटो को जोड़ने में कर सकते हैं।
Blend Collage Free
दोस्तों यह App थोड़ा पुराना है, लेकिन यह App आपको लाइटवेट मिलेगा, इस App में आप एक इमेज के साथ कुछ और दूसरे इमेजो को जोड़ सकेंगे, फोटो को क्रॉप करना हो या फिर थोड़ा एडिट इन कामों को भी आप इसी ऐप में कर सकेंगे
Photo Collage & Grid – Quick Grid
इस ऐप में आप एक साथ 20 फोटो से अधिक को जोड़ सकते हैं, 200 से भी अधिक शानदार लेआउट आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे फोटो कॉलेज करने वाले ऐप के सभी फीचर आपको इस App में मिल जाएंगे।
Love Collage – Photo Editor
इस ऐप में आपको लव टेंप्लेट और लव लेआउट देखने को मिलेंगे, इसके जरिए आप फोटो को जोड़कर एक शानदार लव फ्रेम तैयार कर सकते हैं, साथ ही आपको फोटो एडिट करने जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं जो इस ऐप को और भी बेहतरीन बना देते हैं,अगर आप इस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं
Read More: Best Instent Loan App
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से हमने Top 10 Photo Jodane Wala Apps के बारे में जानकारी को जाना है ऊपर बताए गए किसी भी ऐप का उपयोग आप फोटो जोड़ने के लिए कर सकते हैं, इन सभी ऐप को डाउनलोड करके चलाना बहुत ही आसान है,